शौचालय से 3 युवकों ने चुराया एग्जास्ट फैन, वीडियो वायरल - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर। जिले में चोरों ने इस बार दुकान और मकान को नहीं बल्कि नगर निगम के शौचालय को अपना निशाना बनाया है. मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरानी छावनी वार्ड 64 में सार्वजनिक शौचालय नगर निगम का है. जहां देर रात तीन चोर बाइक पर सवार होकर आए और चोरों ने नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय को अपना निशाना बना लिया. जहां से चोरों ने शौचालय के अंदर से लगे एग्जास्ट फेन चोरी कर लिया, और बाइक से भाग निकले. लेकिन इनकी चोरी की हरकत पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की है. पुलिस ने वीडियो के आधार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.