मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

स्टंट ले रहा जान: VIP रोड के बाद अटल पथ बना स्टंट का नया ठिकाना, देर रात हुआ भीषण हादसा - बाइक स्टंट ने ली जान

By

Published : Dec 23, 2021, 8:02 PM IST

भोपाल। बाइक पर स्टंट करने वालों ने भोपाल के VIP रोड के बाद अटल पथ को अपना नया अड्डा बना लिया है. (Accident Happened During Bike Stunt in Bhopal) पहले देर रात भोपाल के वीआईपी रोड पर बाइक पर स्टंट करने वाले कई बार हादसे के शिकार हुए है. कई युवक इसी रफ्तार में अपनी जान गंवा चुके है. अब यही हाल अटल पथ का भी हो सकता है. पुलिस भी समय-समय पर ऐसे युवकों पर कार्रवाई करती है, लेकिन जब सड़कें रात में सुनसान हो जाती हैं, उस वक्त वह फर्राटे से गाड़ियां दौड़ते नजर आते हैं. भोपाल में देर रात अटल पथ पर स्टंट कर रहा है बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्टंट मैन ने टॉप स्पीड में एक्सीलेटर खींचकर क्लच छोड़ा, लेकिन ब्रेक नहीं लगा पाया. जिसके चलते मोटर सायकिल उछल कर पूरी तरह हवा में ही घूम गई. बाइक 20 फीट तक घिसटती चली गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details