ABVP के कार्यकर्ताओं ने घेरा उच्च शिक्षा मंत्री का काफिला, छात्र संघ चुनाव कराने की रखी मांग, देखिए वीडियो - Minister Pradyuman Singh Tomar News
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के काफिले को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे. एबीवीपी ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई. इसी के साथ परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. ABVP के प्रांत पदाधिकारी सारणी वर्मा ने कहा कि हमने मंत्री के सामने कोविड-19 के चलते ही अटकी हुई छात्रवृत्ति को छात्रों को शीघ्र प्रदान किए जाने, ग्वालियर चंबल संभाग में आई बाढ़ के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में छात्रों की फीस माफ करने की मांग भी उठाई है.