ABVP कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों के खिलाफ खोला मोर्चा, तालाबंदी कर जताया विरोध - ABVP
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी ने विभिन्न मांगों को लेकर शासकीय पीजी महाविद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि महाविद्यालय में प्राध्यापक अपनी मनमर्जी से आते हैं, और जब मन करता है, तब हाजिरी लगा कर चले जाते हैं. प्राध्यापकों के इस रवैये से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों ने इस तरह के रवैये से परेशान होकर प्राध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.