नीमच में आप कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित - आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन
नीमच में गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. ये सम्मेलन गोमाबाई रोड स्थिति सीएसवी अग्रोवा भवन में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक दिनेश प्रताप सिंह समेत कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में कहा गया कि आप पार्टी नगर पालिका चुनाव से पहले नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास यात्रा निकालेगी. इसमें जनता की समस्याओं को मुद्दा बनाकर पार्टी चुनाव लड़ेगी.