भारी बारिश के बाद उफान पर नर्मदा, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग - डिंडौरी-जबलपुर
डिंडोरी। जिले में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई थी. जिससे नदी नाले उफान पर थे. तो वहीं बीते 10 सालों के बाद डिंडोरी-जबलपुर मार्ग स्थित जोगी टिकरिया पर नर्मदा नदी पर बना पुल पानी में डूब गया है. आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है, बावजूद इसके एक बाइक सवार बाढ़ में पुल पर से तेज रफ्तार में बाइक निकाली. युवक ने इतनी तेजी से बाइक पुल के ऊपर से बाइक निकाली की बेरिकेड को तोड़ते हुए जा गिरा.