नरसिंहपुर में टॉवर पर चढ़ा युवक, समझाइश के बाद नीचे उतरा युवक - young man climbed tower after a domestic dispute
नरसिंहपुर में घरेलू विवाद के चलते साईंखेड़ा नगर में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. युवक को टॉवर पर चढ़ा देखकर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने उससे नीचे उतरने की अपील की, लेकिन बहुत समझाइश के बाद भी युवक टॉवर से नीचे नहीं उतरा.