इंदौर जू में बाड़े से नीचे कूंदने की कोशिश कर रही बाघिन, वीडियो वायरल - इंदौर शेरनी वीडियो वायरल
इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. यहां एक शेरनी बाड़े के आसपास लगी जाली के पास एक पेड़ पर ऊपर चढ़ गई. वहां से कूदने का प्रयास करती नज़र आई. वहीं विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. उस समय जू में करीब 7-8 हजार लोग मौजूद थे. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद इंदौर जू की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है. हालांकि चिड़ियाघर प्रबंधन का दावा है कि शेरनी जाली से काफी दूर थी. उसके बाहर निकलने की संभावना काफी कम थी.