एमपी के अलीराजपुर की अनोखी परंपरा, मन्नत पूरी करने के लिए खुद को गायों से कुचलवाते हैं लोग
अलीराजपुर जिले में माली समाज गाय-गौरी पर्व बड़े धूमधाम से मनाता है. माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवदातों का वास है. ऐसे में गायों को ऊपर से दौड़ाने पर लोगों की मन्नत पूरी होती है. यहां मन्नत मांगने वाले लोगों के ऊपर से गाय दौड़ती है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है. हांलाकि ईटीवी भारत ऐसी किसी भी परंपरा को जायज नहीं ठहराता लेकिन एपी के अलीराजपुर में ये काफी प्रचलित है और इसे लोग आज भी अपनाए हुए हैं.