बैतूल में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरा ट्रक - बैतूल में कोरोना केस
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के बंजारी माई के पास सोमवार दोपहर ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसके कारण जिला अस्पताल बैतूल में ऑक्सीजन समय पर नहीं पहुंच सकी. जानकारी के मुताबिक, घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया इलाके से एक ट्रक में ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर जिला अस्पताल लाया जा रहा था, जो एक अन्य वाहन से टकराने के बाद 7-8 फीट गहरी खाई में जा गिरा था. इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और ट्रक में 30 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए थे.