देवासः अज्ञात कारणों के चलते निजी गौशाला में अचानक लगी आग
देवास। शहर के गंगा नगर में रात को अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक निजी गौशाला में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोशाला में रखा भूसा पूरी तरह जल कर राख हो गया. वहीं आसपास के रहवासियों ने गोशाला की सभी गायों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं तत्काल आम लोगों द्वारा आग लगने की सूचना नगर निगम देवास और औद्योगिक थाने को दी गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.