VIDEO: धू-धू कर जली कार, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान - Seoni district
सिवनी। केवलारी विकासखंड के अंतर्गत झोला गांव में उगली से केवलारी की ओर जा रही एक कार धू-धू कर जल गई. कार में सवार दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार रविवार शाम शॉर्ट सर्किट के चलते एक कार में आग लग गई. वाहन में आग लगने से मार्ग के दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन वहीं खड़े हो गए. कार में लगी आग को बुझाने के लिए कार में रखी पानी की कुछ बोतलों से कार सवारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते कार पूरी तरह आग के आगोश में समाहित हो गई और जलकर पूरी तरह खाक हो गई.