रेलवे पुल के ऊपर चढ़ा युवक, रेल यातायात रहा प्रभावित - Many trains were interrupted
सतना में एक युवक सतना नदी के रेलवे पुल के ऊपर चढ़कर कई घंटों तक उत्पाद मचाता रहा. अज्ञात युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. युवक के पुल पर ऊपर चढ़े होने से रेल यातायात प्रभावित रहा. जिसके कारण कई ट्रेनें बाधित रहीं. युवक के पुल के ऊपर चढ़ जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस युवक को नीचे उतारने की कोशिश में जुटी है. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों द्वारा युवक से पुल के नीचे उतरने के लिए कहा गया तो युवक नीचे कूदने की धमकी देने लगा. युवक को पुल से नीते उतरता न देख रेलवे ने ट्रेन रूट की बिजली काट दी. ताकि कोई बढ़ा हादसा ना हो जाए. इस बीच युवक को ऊपर खड़ा देखकर लोग उसे देखने के लिए इक्कठा हो गए.