मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

गोंड जनजाति की मान्यताओं पर आधारित नाटक लमझना का हुआ मंचन - टंटया मामा

By

Published : Feb 26, 2020, 7:09 AM IST

गोंड जनजाति की मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित नाटक "लमझना" का मंचन भोपाल स्थित शहीद भवन के सभागार में ज्योति दुबे के निर्देशन में हुआ. गोंड जनजाति की एक प्रथा है जिसमें पुरुष लड़की के घर जाकर रहता है. इसके बाद वह खुद को साबित करता है वह लड़की के लिए बेहतर वर है. एक या दो वर्षों बाद लड़की के पिता की अनुमति से उसका विवाह होता है और वह ससुराल की जिम्मेदारी निभाने लगता है. यह नाटक "टंटया मामा नाट्य समारोह" के अवसर पर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details