रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक, मचा हंगामा
कटनी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी पर एक विक्षिप्त युवक चढ़ गया. जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन ओएचई(ओवर हेड इक्विपमेंट) कटवाई गई और उसके बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को ट्रेन से उतारा गया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें एनकेजे से दमोह की ओर जा रही मालगाड़ी बुधवार की शाम 6 बजे से स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर खड़ी थी. इस दौरान एक मानसिक विक्षिप्त युवक मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर बैठ गया. बरहाल एक आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को मालगाड़ी से नीचे उतारा गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.