ट्रैक्टर की टक्कर से भरभराकर गिरी बारहदरी, बड़ी दुर्घटना टली - a collision with a tractor led
दतिया में रेत से भरे ट्रैक्टर ने पीताम्बरा पीठ के पास बने बारहदरी में टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर से बारहदरी भरभराकर गिर गया. कोरोना कर्फ्यू के चलते मंदिर बंद होने की वजह से बड़ी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. मंदिर की सुंदरता के लिए जयपुर से लाए गए लाल पत्थर से बनाया गया था. बारहदरी गेट जैसे ही ट्रेक्टर दरवाजा से टकराया ट्रैक्टर की टक्कर से बेसे ही दरवाजा भरभरा कर जा गिरा. गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते घटना स्थल पर नीचे कोई नहीं था.