बैतूल: ट्रेनों में लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार, डेढ़ लाख का माल बरामद - लूट का आरोपी गिरफ्तार
आमला रेलवे क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले ही किसी अन्य मामले में पिपरिया जेल में बंद था, जिसके चलते पुलिस ने उसकी औपचारिक गिरफ्तारी ली और उसे आमला कोर्ट में पेश कर दोबारा जेल भेज दिया गया. आमला जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि आरोपी अनिल धार्मिक निवासी हरदा बीते लंबे समय से इटारसी-भोपाल के बीच ट्रेनों में अक्सर महिलाओं और अन्य यात्रियों से लूटपाट कर रहा था.