98 पेंटिंग ग्राफिक और श्रमिक की प्रदर्शनी का आयोजन - नेहरू नगर
भोपाल। राजधानी के नेहरू नगर स्थित स्टूडियो में 98 पेंटिंग ग्राफिक और श्रमिक की प्रदर्शनी प्रदीप्ति का आयोजन हुआ. जिसमें देश भर के कलाकार अपने-अपने आर्टवर्क लेकर आए. क्यूरेटर अनंत साहू ने बताया कि इस स्टूडियो की स्थापना का उद्देश्य व्यवसायिक ना होकर सीमित साधनों वाले कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर उपलब्ध करवाना है.