बैंक कर्मचारी से 90 हजार रुपये की लूट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Charia Outpost
बड़वानी। सेंधवा विकासखंड के चरारिया चौकी क्षेत्र में लूट की वारदात सामने आयी है. धनोरा मार्ग पर निजी फाइनेंस बैंक के फील्ड ऑफिसर से दो बाइक सवार बदमाशों ने वसूली के 90 हजार रुपये लूट लिए. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बैंक फील्ड ऑफिसर वसूली कर सेंधवा जा रहे थे. इसी दौरान लंगड़ी-मोहड़ी मार्ग पर उनके साथ लूट की गई है. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:39 AM IST