इटारसी में 9 फीट लंबे अजगर का किया गया रेस्क्यू - 9 फीट लंबा अजगर
होशंगाबाद। इटारसी के सोनतलाई गांव के एक खेत में अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव सहित उनके साथी और वन विभाग की टीम को बुलाया गया. इस दौरान झाड़ियों में छिपे 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने बताया कि, उन्हें वन विभाग से सूचना मिली थी कि, खेत की मेड़ पर एक अजगर दिखाई दिया है, जिसका समय रहते रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.