क्या आपने देखीं है 84 साल की दादी की उड़ान? Video में देखिए कैसे एक बुजुर्ग ने उड़ाया प्लेन - ETV bharat News
हैदराबाद। बीते दिनों मध्य प्रदेश के एक वायरल वीडियो को आपने तो जरूर देखा होगा. उस वीडियो में एक 90 साल की दादी रेशम बाई ने कार चलाई थी. अब मामला अमेरिका में रहने वाली 84 साल की बुजुर्ग महिला ने हवाई जहाज उड़ा कर लोगों को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल 84 वर्षीय Myrta Gage पार्किंसंस (Parkinson) बीमारी से पीड़ित हैं. जब उनको ये बात पता चली तो उन्होंने वो सब करने का फैसला किया जो उन्हें पसंद है. उनको प्लेन उड़ाना पसंद था. दादी अपनी जवानी में पायलट भी रह चुकी है. एक इंटरव्यू में उनके बेटे Earl ने कहा कि मां को रोजमर्रा के कामों करने में काफी दिक्कत आ रही थी. ऐसे में परिवार ने उनके पंसदीदा कामों की एक फेहरिस्त तैयार की और सभी को पूरा करने में दादी की मदद की.