75nd Independence Day: 20 हजार पौधों से बनाई महात्मा गांधी की तस्वीर, विश्व रिकॉर्ड के लिए कर रहे प्रयास - Picture of Mahatma Gandhi made from plants
छिंदवाड़ा। हरे-भरे पौधों से निजी स्कूल के ग्राउंंड में महात्मा गांधी की आकृति बनाई. इस आकृति को बनाने में लगभग 20 हजार से अधिक पौधों का सहारा लेना पड़ा. यह आकृति 150 फीट की ऊंचाई से ड्रोन कैमरे की मदद से स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. आकृति बनाने वाले कलाकार रजत गढ़ेवाल ने बताया कि उन्हें यहां आईडिया दक्षिण भारत के एक आर्टिस्ट के द्वारा किए गए प्रयास को देखकर मिला. उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में 12 कलाकार हैं, जिनकी मेहनत से यह आकृति बनाई गई. इस महात्मा गांधी की आकृति बनाने के पीछे उनका उद्देश्य था कि महात्मा गांधी विचारों को आम जनता तक पहुंचाया जाए और पेड़ पौधों के द्वारा यह संदेश देना चाहते हैं. रजत ने बताया कि उन्होंने इस आकृति को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए लीगल कार्रवाई भी की है.
Last Updated : Aug 15, 2021, 9:14 PM IST