ग्वालियर : मनाया गया 71वां NCC डे, कई राज्यों से आए कैडेट्स ने सीखा रॉक क्लाइंबिंग - रॉक क्लाइंबिंग
ग्वालियर। शहर में 71वां NCC डे मनाया गया. इस दौरान कंपू स्थित NCC बटालियन हेड क्वार्टर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. 12 दिन के इस कैंप में कैडेट्स को रॉक क्लाइंबिंग सिखाई गई. साथ ही NCC का महत्व बताते हुए मोटिवेशनल स्पीच, पर्सनलिटी डेवलपमेंट और सेना में भर्ती के संबंध में टिप्स दिए गए.