रीवा: लग्जरी कार समेत 70 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार
रीवा में पुलिस ने बिना नंबर की लग्जरी गाड़ी सहित अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. देर रात की गई पुलिस की छापेमार कार्रवाई में कार सहित 70 पेटी शराब बरामद हुई है. इस दौरान पुलिस को देखकर शराब तस्कर शेषमणि पटेल उर्फ शेट्ठी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है. बता दें तलाशी के दौरान 45 पेटी शराब कार से और आरोपी के ठिकाने रीठी गांव से 25 पेटी शराब बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ओंकार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये थे.