6वीं राज्य स्तरीय 'Muay Thai Competition' का आगाज, 350 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, देखें Video - मुएथाई प्रतियोगिता
छिंदवाड़ा। शहर के जेल बगीचा ग्राउंड में 6वीं राज्य स्तरीय मुएथाई प्रतियोगिता का आयोजन किया. 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुएथाई के अंतरराष्ट्रीय रेफरी और जज दयाचंद भोला ने बताया कि मुएथाई ओलंपिक खेल है. बॉक्सिंग की तरह ही मुएथाई भी रिंग में खेला जाता है. फर्क इसमें इतना है कि इसमें बॉडी के 8 हिस्सों का उपयोग किया जाता है. मुएथाई थाईलैंड का राष्ट्रीय खेल है. आयोजक ने बताया कि देश के 30 राज्यों में मुएथाई खेला जाता है.