धूमधाम से मनाया गया वीर रत्न विजयजी महाराज का 68 वां जन्मदिन - 68th birthday of Veer Ratnavijayji Maharaj
उज्जैन। वीर रत्न विजयजी महाराज का 68 वां जन्मदिन घौसला नगर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई. वहीं सुबह से जैन मंदिर घौसला से बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ नगर भ्रमण और चल समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. वहीं आसपास के गांव से पधारे जैन समाज के लोग बैंड-बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए.