अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 67वां राष्ट्रीय अधिवेशन, जानें क्या है खास - सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर
जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का संस्कारधानी जबलपुर में 67वां राष्ट्रीय अधिवेशन (abvp 67th National Convention jabalpur) चल रहा है. यह अधिवेशन 26 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान देश के सभी प्रांतों से इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए पूर्व छात्र और कार्यकर्ता जबलपुर पहुंचे हैं. अधिवेशन में पहले दिन नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी पहुंचेंगे. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ यादव ने खास बातचीत की.
Last Updated : Dec 25, 2021, 2:03 PM IST