बैतूल में 6 साल के बच्चे ने अपने जन्मदिन पर दीनदयाल रसोई में दान की गुल्लक - 6 साल के बच्चे ने दान दी गुल्लक
बैतूल। शहर में एक 6 साल के बच्चे ने अपने जन्मदिन पर गरीबों को भोजन के लिए गुल्लक दान कर दी. बता दें, काव्यांश ने अपने जन्मदिन पर गुल्लक में जमा हुए 679 रुपए दीनदयाल रसोई में दान देकर समाज को एक बड़ा संदेश दिया है. काव्यांश ने अपनी गुल्लक जरुरतमंदों को भोजन के लिए दान की है.