हजरत सैय्यद हाजी की दरगाह में 59वां उर्स सम्पन्न, चादर की गई पेश - नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल
उमरिया : पाली में स्थित हजरत सैय्यद हाजी व गाजी जमा शाह रहमतुल्लाहि अलैह के दरबार मे पूरे शान से 59वां उर्स मनाया गया. इस मौके पर पूरी सादगी के साथ चादर पेश की गई, जिसमें मुस्लिमों के अलावा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल युवा समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. 59 वें उर्स के अवसर पर शाम को लोगों ने बाबा को चादर चढ़ाई. मुस्लिम लोगों ने कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ के साथ देश में अमन चैन कायम रहने की अर्जी लगाई.