देवास में 51 फिट उंचे रावण का हुआ दहन, आतिशबाजी का दिखा आकर्षक नजारा - दशहरा त्योहार
देवास। दशहरा त्योहार पर शहर के युवा क्लब राधागंज द्वारा पुलिस ग्राउंड में रावण दहन का आयोजन किया गया. रावण के पुतले की ऊंचाई करीब 51 फीट थी, जो वाटरप्रूफ था. रावण दहन से पहले आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे.