38वीं वर्षगांठ में लोकगीतों से गूंजा भारत भवन, मनीषा शास्त्री ने दी निमाड़ी गायन की प्रस्तुति - मनीषा शास्त्री
भोपाल। भारत भवन में चल रहे 38वीं वर्षगांठ समारोह में लोक गायिका मनीषा शास्त्री और साथी कलाकारों ने निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति दी. इस दौरान गायन की शुरुआत नर्मदा गीत से की गई जिसके बाद गणगौर गीत 'नई आई होड़ी दिवाड़ी रे' पेश कर निमाड़ के परंपराओं व संस्कृतियों से रूबरू कराया गया.
Last Updated : Feb 20, 2020, 2:02 PM IST