32 बॉक्स रेमडेसिविर पहुंचा भोपाल - रेमडेसिविर इंजेक्शन
भोपाल। प्रदेश में कोरोना कहर के बीच प्रशासन सभी आवश्यक सामग्री को जुटाने में लगा हुआ है. बात ऑक्सीजन की हो या फिर रेमडेसिविर इंजेक्शन की. कल हेलीकॉप्टर से भोपाल पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन के 32 बॉक्स गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो रहा है. इसलिए सरकार इसे अत्यावश्यक संसाधनों में मानते हुए पूरे प्रदेश में हेलीकॉप्टर द्वारा इसकी आपूर्ति करने में जुटी हुई है.