कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए 12 साल के आमीन ने रखा 30 रोजा - देवास का आमीन
देवास जिले के हाटपीपल्या निवासी करीम खान का 12 साल का बेटा आमीन रमजान भर पूरे 30 रोजे रखा है, आमीन ने बताया कि खुदा की इबादत करते हुए दुआ की गई कि कोरोना महामारी हमारे देश से रुखसत हो जाये. आमीन के पिता करीम खान ने बताया कि आमीन ने पूरे 30 रोजे रखे. साथ ही नींद नहीं खुलने की वजह 2 रोजे आमीन ने बिना सहरी के ही रखे. अमीन ने ईद की खरीददारी न करते हुए उस पैसे को जरूरतमंदों पर खर्च कर दिया है.