आकाशीय बिजली गिरने से 3 युवकों की मौत, देखें घटना का वीडियो - मुरैना समाचार
मुरैना। जिले में मंगलवार दोपहर तेज बारिश (Havy Rain) के दौरान आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 3 लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आई है. घटना अम्बाह शहर (Ambah City) स्थित पोरसा रोड की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी अम्बाह अस्पताल पहुंचे. पुलिस के अनुसार, तीनों किसी काम से अम्बाह आए हुए थे. जब आकाशीय बिजली गिरी थी, तब दूसरी साइड पर खड़े किसी युवक ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोले की घड़ी निवासी लोकेंद्र (25) पुत्र बाबू सिंह तोमर, धरम वीर (20) पुत्र भागीरथ प्रजापति, रामवीर तोमर फौजी (60) की मौत हो गई.