25 साल पुराने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जाधारियों ने किया था निर्माण - Encroachment action near Julavania block
खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर जुलवानिया नाके के पास औद्योगिक क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस जगह पर अवैध कब्जाधारियों ने निर्माण कर रखा था और अपनी दुकानें बना रखी थी. एसडीएम के मुताबिक इस जगह पर पिछले 25 सालों से अतिक्रमण था. जिसे बुधवार को कार्रवाई के बाद हटा दिया गया. इस दौरान कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम सत्यम सिंह अपने दल बल के साथ औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और कार्रवाई करते हुए छह दुकानों से अतिक्रमण हटाया.