मशहूर शूटर विजय कुमार शर्मा के नाम पर बनाई गई शूटिंग रेंज - मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकैडमी
भोपाल। राजधानी में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 25 मीटर शूटिंग रेंज मशहूर शूटर विजय कुमार शर्मा के नाम पर बनाई गई है. यह शूटिंग रेंज पूरी तरह आधुनिक है, जिसे विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह देश की अपग्रेड रेंज है, जहां स्विटजरलैंड में बनी हुई मशीनें लगी हैं. राजधानी में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में आए शूटरों ने भी इस रेंज की तारीफ करते हुए इसे भारत का सबसे अच्छा शूटिंग रेंज बताया है.