MP की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में 25 फुट ऊंचा गोवर्धन पर्वत तैयार, होगी विधि विधान से पूजा - Madhya Pradesh of largest cowshed
शहर के लाल टिपारा स्थित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है. यहां करीब 25 फुट ऊंचा विशाल गौवर्धन पर्वत बनाया गया है. जहां गोवर्धन पर्वत की विधि विधान से पूजा की जाएगी. इस पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज सेवी संगठन के लोग शामिल होंगे. उपनगर मुरार के नजदीक लाल टिपारा स्थित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला में 6000 से ज्यादा गाय है.
Last Updated : Nov 15, 2020, 10:59 PM IST