नि:शुल्क विवाह का आयोजन, 21 जोड़ों ने लिए सात फेरे - नि:शुल्क विवाह का आयोजन
होशंगाबाद। जिले के पुरानी इटारसी के श्री देवल मंदिर में विवाह पंचमी के अवसर पर 36वें श्रीराम विवाह उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह भी हुए, जिसमें 21 जोड़ों ने अग्नि के सामने सात फेरे लेकर साथ जीने के लिए कदम बढ़ाए और सात वचन भी लिए. श्री देवल मंदिर जनकपुरी में हर साल विवाह पंचमी पर श्रीराम विवाहोत्सव होता है. वहीं इस साल कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की मंशा से विवाह उत्सव को छोटे रूप में मनाया गया.