भोपाल में कोरोना से बड़ा खेल! 20 हजार रेल यात्रियों में सिर्फ 3 हजार की हो रही कोरोना जांच, प्रशासन के दावों की खुली पोल - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राजधानी भोपाल (corona Virus in Bhopal) में संक्रमण के नियंत्रण को सेंपलिंग बढ़ाने के दावे किए जा रहे हैं, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के जांच की बात की जा रही है. लेकिन दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. भोपाल स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रोजाना 20 हजार से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं, इनमें अकेले ही महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे अधिक प्रभावित राज्यों से 7 हज़ार से ज्यादा यात्री हैं. इसके बावजूद दोनों स्टेशनों पर प्रशासन 2500 से 3000 यात्रियों की ही जांच करवा पा रहा है. प्रशासन के पास स्टाफ कम होने के चलते महज औपचारिकता ही निभाई जा रही हैं. जब ईटीवी की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर जाकर जायजा लिया कि जांच की हकीकत का पता चला.