सरकारी स्कूलों के 20 छात्र-छात्राओं ने दी पंचनाद की प्रस्तुति - bhopal news
भोपाल। रविंद्र भवन में पंचनाद यानी कि वाद्य वृंद की प्रस्तुति हुई. पंचनाद के रूप में तैयार इस वाद्यवृंद प्रस्तुति में विभिन्न वाद्य यंत्रों के समावेश से पंचतत्व आकाश, वायु पृथ्वी, जल और अग्नि को संगीत रूप में प्रस्तुत किया गया.