बीना के पास सड़क हादसा, 20 प्रवासी मजदूर घायल - प्रवासी मजदूर
सागर। सागर जिले के बीना के नजदीक प्रवासी मजदूर वाहन टक्कर से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल रेफर किए गया गया है. 20-25 मजदूर ट्रक के जरिए इंदौर से उत्तरप्रदेश के ललितपुर जा रहे थे. हादसा बीना के पास डबललॉक रेलवे फाटक के पास हुआ है, जहां उनका वाहन एक दूसरे ट्रक में जा भिड़ा. घायलों में गर्भवती महिला भी शामिल है.