छिंदवाड़ा में निकाली गई 151 फीट लंबी चुनरी यात्रा - भव्य झांकियां
छिंदवाड़ा। जिले में 151 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. यहां चुनरी यात्रा मानसरोवर के मुख्य मार्ग से होते हुए फुवारा चौक के आगे राम मंदिर तक निकाली. यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. शहर में मां दुर्गा के अनेक रूपों में जगह जगह विराजमान हैं. कई बड़े पंडालों में भव्य झांकियां लगाई गई हैं जो खासकर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.