अन्नदाता से ठगी! सीधी में 150 ग्राम प्रति बोरी ज्यादा ज्यादा लिया जा रहा वजन
सीधी। जिले के रामपुर नैकिन उपज खरीदी केंद्र में इन दिनों लूट मची हुई है. यहां लगभग 13-14 गांव के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं, लेकिन इन दिनों इस खरीदों केंद्र पर समिति प्रबंधक के सह पर किसानों से 150 ग्राम प्रति बोरी के हिसाब से ज्यादा वजन लिया जा रहा है. जिसके कारण किसानों को अपने फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है.