कचरा फेकने गई 15 वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से मौत, 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव - ETV bharat News
देवास। शहर के रामचन्द्र नगर रहवासी क्षेत्र में स्थित एक कुएं में गिरने से 15 वर्षीय बालिका शिवानी पिता मुकेश गुजराती की मौत हो गई. बताया जा रहा हैं कि बालिका कचरा फेंक रही थी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में जा गिरी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बालिका का शव कुएं से बाहर निकाला. डीएसपी किरण कुमार शर्मा के मुताबिक बालिका का शव बरामद कर PM के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच में जुट गई है.