मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

घरों में भरा 15 फीट तक पानी, दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू - तेज बारिश

By

Published : Sep 14, 2019, 7:11 PM IST

आगर-मालवा। सोयत में तेज बारिश से कंठाल नदी का अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से सोयत के इलाकों में पानी भर गया है. नगर के आवासीय क्षेत्रों में करीब 10 से 15 फीट तक पानी भरने की वजह से लोग मकान की दूसरी-तीसरी मंजिल पर शरण लिये हुए हैं. बारिश से घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने एवं सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाने का काम जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व होमगार्ड की टीम रात्रि से ही कर रही है. अभी तक 600 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू टीम के साथ प्रशासन घरों के अंदर फंसे लोगों के लिऐ खाने-पीने के सामान के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान भी नाव के जरिए भेज रहा है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे कतई न घबराएं, जिला प्रशासन उनके साथ है. प्रभवितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details