भारी बारिश के चलते खोले गए तवा डैम के 13 गेट, लोगों को हटाने का फरमान जारी - hoshangabad news
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थित तवा डैम भी बारिश के चलते लबालब भर गया है, जिसके चलते डैम के सभी 13 गेट 7-7 फीट तक खोल दिए गए हैं, डैम से एक लाख 58 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसके बाद नर्मदा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है. नर्मदा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को हटाने का निर्देश प्रशासन ने दिया है क्योंकि तवा डैम का वाटर लेवल 1166 फीट तक पहुंच गया है.