मां बगलामुखी को चुनरी अर्पित करने सुसनेर से निकली 12वीं चुनरी यात्रा - 12th Chunar journey from Susner
आगर जिले के सुसनेर में सर्वमनोकामना सिद्धी हेतु मेला ग्राउंड स्थित शीतला माता मंदिर से पंडित जगदीशानंद जोशी के सानिध्य में नवरात्र के अवसर पर 12वींं पद चुनरी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में 51 मीटर लम्बी चुनरी को हाथों में थामे श्रद्धालु नलखेड़ा की ओर रवाना हुए. वो 25 किलोमीटर की पद यात्रा कर नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी को ये चुनरी चढाएंगे. चुनरी यात्रा का नगरवासियों के द्वारा जगह-जगह पूजन कर स्वागत भी किया गया. इस वर्ष यह यात्रा कोविड-19 के चलते सांकेतिक रूप से निकाली गई है, यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु न पहुंचे इसके लिए प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया.
Last Updated : Oct 21, 2020, 1:40 PM IST