खेत में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू - मादा पाइथन
खरगोन। बड़वाह ब्लॉक के सनावद से 8 किमी दूर बोधगांव में एक किसान के खेत में 12 फीट का अजगर निकलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीण हरे सिंह ने इसकी सूचना वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा को दी. टोनी शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 12 फिट लंबे मादा अजगर का रेस्क्यू किया. इस दौरान वन्यप्राणी अभिरक्षक ने बताया कि बोधगांव से मादा पाइथन देखे जाने की सूचना मिलते ही सनावद रेंजर एनके परिहार के निर्देशन में मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया गया है. जिसे बड़वाह के जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा.
Last Updated : Sep 11, 2020, 6:47 PM IST