Jobat assembly by-election: 102 साल की महिला ने किया मतदान, 100 प्रतिशत मतदान की अपील - 102 साल की महिला ने किया मतदान
अलीराजपुर। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर कोई अपनी मत की आहुति देने मतदान केंद्र पहुंच रहा है. इसी कड़ी में जोबट विधानसभा (Jobt Assembly) के पोलिंग बूथ क्रमांक 54 पर भाबरा की बुजुर्ग महिला मणि बाई भी मतदान करने आई. जानकारी के अनुसार मणि बाई की उम्र 102 साल है. मणि बाई ठीक से चल नहीं सकती इसलिए उन्हें उनके रिश्तेदारों ने व्हिलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचाया. मणि बाई का कहना है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को मत का प्रयोग करना चाहिए. वोटिंग करके ही हम एक समृद्ध और मजबूत भारत का सपना देख सकते है. मणि बाई ने लोगों से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की.