उज्जैन में 101 फीट का अनोखा रावण, जिसके हाथ में है छतरी - अनूठा रावण
उज्जैन। दशहरे के पावन पर्व पर कल देशभर में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, वहीं उज्जैन में 101 फीट ऊंचा रावण बनाया गया है. इस रावण की विशेषता यह है की रावण हाथों में छतरी लिए हुए है, और बरसाती पहना हुआ है, इस अनूठे रावण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं.